सुमेध मुदगलकर का जीवन परिचय
सुमेध मुद्गलकर का जन्म मारास्त्र के पुणे शहर में २ नवंबर १९९६ को एक माध्यम वर्गीय मराठी परिवार में हुआ।
सुमेध मुद्गलकर की स्कूल की शिक्षा सिंहगढ़ स्प्रिंगढल पब्लिक स्कूल, पुणे से पूरी की।
उन्होंने महारष्ट्र प्रोधोगिकी संस्थान से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन पूरी की।
वर्ष 2012 में सुमेध ने मराठी डांस रियलिटी शो डांस महाराष्ट्र डांस में हिस्सा लिया।
२०१५ में टीवी सीरियल चक्रवर्ती अशोक सम्राट में उन्होंने एक सुशीम नाम का नकारात्मक किरदार भी निभाया।
२०१८ में आया जब उनको स्टार भारत के टीवी सीरियल राधा कृष्णा में भगवान् श्री कृष्ण की भूमिका निभाने का अवसर मिला |
श्री कृष्णा का किरदार निभाने के लिए सुमेध ने बांसुरी बजाना भी सीखा।
दुनियाकमूड की और भी ऐसी वेब स्टोरीज को देखने के लिए नीचे क्लिक करे
Click Here