किसी भी चीज को जल्द सीखने के Brain Hacks 

Image Source : unsplash.com

अगर आप कोई तकनीक या काम सीखना चाहते हैं, तो निम्नलिखित ब्रेन हैक्स को अपनाएं.

Image Source : unsplash.com

स्टेप्स लिख लें : जब भी कोई चीज सीख रहे हों, तो उसके स्टेप्स या जानकारी को लिख लें. क्योंकि जिन चीजों को हम लिखते हैं, 

Image Source : unsplash.com

उन चीजों को हमारा दिमाग ज्यादा याद रखता है. वहीं, इसका दूसरा फायदा यह होता है कि भूल जाने पर आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं पड़ती.

Image Source : unsplash.com

एक साथ दो काम ना करें : जब भी आप कुछ सीख रहे हों, तो उसके साथ दूसरा काम ना करें. आपका पूरा फोकस सीखने वाली चीज पर होना चाहिए वरना आपका दिमाग दो चीजों में उलझ जाएगा और आप जानकारी भूल जाएंगे.

Image Source : unsplash.com

सीखने के बाद आराम करें : जब हमारे दिमाग में कोई चीज स्टोर होती है, तो उसके तुरंत बाद आप दूसरी चीज में दिमाग व्यस्त ना करें. आप थोड़ा आराम करें और सीखी हुई चीज के बारे में सोचें. इस तरह आपका दिमाग उस जानकारी को अच्छी तरह स्टोर कर लेगा.

Image Source : unsplash.com

दूसरों को भी बताएं : किसी भी चीज को याद रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि उसका अभ्यास करते रहें. आप जितनी बार उसकी प्रैक्टिस करेंगे या उसे याद करेंगे, 

Image Source : unsplash.com

आपका दिमाग उस जानकारी को उतनी अच्छी तरह स्टोर कर लेगा. इसके लिए आप सीखी हुई चीज को दूसरों को भी सीखाएं, इससे आप ज्ञान बांटेंगे और आपका ज्ञान बढ़ेगा.

Image Source : unsplash.com

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Arrow

Image Source : unsplash.com