स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के फैंस काफी दिनों से परेशान हैं।
क्योंकि पाखी और विराट की नजदीकियां और सई का अकेलापन उनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था।
फैंस काफी दिनों से मेकर्स से रिक्वेस्ट कर रहे थे, कि पाखी को विराट के साथ रहने दिया जाए।
और सई की जिंदगी में नए लीड हीरो की एंट्री करा दी जाए।
मेकर्स ने फैंस की सुन ली और शो में हर्षद अरोड़ा की एंट्री हो गई है।
सोशल मीडिया पर हर्षद का एंट्री वीडियो वायरल हो रहा है।