Afg v/s Pak के बिच सीरीज का आखिरी मुकाबले में भरपूर रोमांच था।
मुकाबले में पाकिस्तान ने आफ्गानिस्तान को 66 रनो से हराया।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का एहसानुल्लाह की खतरनाक बाउंसर शिकार हुए नजीबुल्लाह जदरान।
मैच के 11 वे ओवर में एहसानुल्लाह के खतरनाक बाउंसर का शिकार हुए नजीबुल्लाह जदरान।
इस बाउंसर से नजीबुल्लाह जदरान के गर्दन खून से लथपथ हो गई।
इस चोट के चलते वह मैच से रिटायर्ड हर्ट हो गए।