आने वाले दिनों में चीनी महंगी हो सकती है।
(NFCSF) ने वर्ष 2022-23 में चीनी उत्पादन के अनुमान को घटाकर 3.27 करोड़ टन कर दिया है।
चीनी के उत्पादन में कमी का असर अभी से कीमतों पर नजर आने लगा है।
पिछले एक महीने में चीनी की कीमतों में 1.50 रुपये प्रति किलो तक की कीमत बढ़ी है।
एक महीने पहले जो चीनी 41 रुपये किलो थी वो अब 42.50 रुपये प्रति किलो में मिल रही है।
चीनी के महंगा होने से बिस्कुट से लेकर चॉकलेट, कोल्ड ड्रींक्स, मिठाईयां जैसी सभी चीजें महंगी हो जाएंगी।