आपको भी बनाने हैं घने बाल तो करे Kari पत्ते का इस्तेमाल

करी पत्ता आपके बेजान बालों को मजबूत और खूबसूरत बना देगा। 

करी पत्ता में वो सारे पोषक तत्व हैं जो बालों को स्वस्थ बनाते हैं। 

करी पत्तों को पीसकर अगर बालों की जड़ों में लगाया जाए तो इससे बाल, काले, घने और लंबे होते हैं। 

री पत्ता स्कैल्प हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है। इससे स्कैल्प के फॉलिकल्स खुल जाते हैं और हेयर ग्रोथ बढ़ती है। 

लंबे बालों के लिए एक आंवला, थोड़े से करी पत्ते, और मेथी के पत्तों को मिलाकर पीस लें।  

आंवला, मेथी और करी पत्ते के पेस्ट को करीब आधा घंटा बालों की जड़ों में लगा रहने दें फिर इसे धो लें। 

Baalon ko khubsurat bnaye इस फूल के द्वारा