घर में पौधे लगाने से पहले कुछ वास्तु नियमों का भी पालन कर लेना चाहिए।
कुछ ऐसे भी पौधे होते है जो घर में नकरात्मक ऊर्जा लाते है,जैसे :
जो पौधें कांटेदार होते हैं उन पौधों को घर या फिर ऑफिस में नहीं लगाना चाहिए,केवल गुलाब को छोड़कर।
सूखे हुए पौधे को भी घर में नहीं रखना चाहिए, सूखे पौधें घर की शातिं को भंग कर देते है।
मेहंदी का पौधा भले ही औषधीय गुणों से भरपूर होता है,माना जाता है कि इसके ऊपर बुरी आत्माओं का बास रहता है।
बोनसाई का पौधा वास्तुशास्त्र के अनुसार यह पौधा हर तरफ से प्रकृति के रास्ते बंद कर देता है।