आज हम आपके लिए सौंफ का शरबत बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं.
इस शरबत को बनाना आसान होता है और इसका स्वाद भी बेहतरीन होता है .
सौंफ का शरबत बनाने के लिए सौंफ को करीब 2 घंटों तक पानी में भिगोकर रख दें.
फिर सौंफ मिक्सर जार में डालें और दरदरा पीस लें. फिर उसमें काला नमक, चीनी और थोड़ा सा पानी डालें और फिर से पीसे.
फिर आप तैयार जूस को एक बर्तन में छान लें और उसमें थोड़ा पानी डालकर मिक्सी में पीसकर फिर से छान लें.
इसमें 2 चम्मच नींबू का रस डालकर मिला लें . आपका स्वादिष्ट सौंफ का शरबत बनकर तैयार हो चुका है .