सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक को लेकर पौराणिक ग्रंथों में कई नियम पढ़ने को मिलते हैं।
कई काम ऐसे हैं जिन्हें सूर्यास्त के समय करना वर्जित माना जाता है, जैसे :
शाम के समय ना सोएं: जिस घर में शाम के समय लोग सोते हैं वहां देवी लक्ष्मी कभी भी वास नहीं करतीं।
ना लगाएं झाड़ू: शाम के समय झाड़ू लगाने और घर से बाहर कूड़ा कचरा फेकने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
तुलसी को ना चढ़ाएं जल: शाम के समय ना तो तुलसी में जल चढ़ाना चाहिए ना ही तुलसी की पत्तियों को तोड़ना चाहिए।
ना करें इनका दान: शाम के समय दूध, खट्टी चीजें, नमक, हल्दी, और दही का दान नहीं करना चाहिए।