Sooryaast ke baad भूलकर भी ना करें ये 5 काम

सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक को लेकर पौराणिक ग्रंथों में कई नियम पढ़ने को मिलते हैं।

कई काम ऐसे हैं जिन्हें सूर्यास्त के समय करना वर्जित माना जाता है, जैसे :

शाम के समय ना सोएं: जिस घर में शाम के समय लोग सोते हैं वहां देवी लक्ष्मी कभी भी वास नहीं करतीं।

ना लगाएं झाड़ू: शाम के समय झाड़ू लगाने और घर से बाहर कूड़ा कचरा फेकने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

तुलसी को ना चढ़ाएं जल: शाम के समय ना तो तुलसी में जल चढ़ाना चाहिए ना ही तुलसी की पत्तियों को तोड़ना चाहिए।

ना करें इनका दान: शाम के समय दूध, खट्टी चीजें, नमक, हल्दी, और दही का दान नहीं करना चाहिए। 

Subah jaldee uthaneसे किया लाभ मिलते है!