Skin care tips सोने से पहले करे ये काम चमक उठेगा चेहरा

रात को सोने से पहले अपने चेहरे को साफ़ करे इससे स्किन पर जमा हुआ डेस्ट साफ़ हो जाता है। 

चेहरा धोने के बाद टोनर का इस्तेमाल जरूर करे, इससे स्किन सॉफ्ट रहती है।

इसके बाद स्किन को मॉइस्चराइज़र करे यह स्किन को नरिश बनाये रखता है।

मॉइस्चरीसिंग क्रीम के साथ अच्छे से मसाज करे इससे स्किन में चमक आएगी।

सोने से पहले नाईट क्रीम जरूर लगा केर सोये, इससे स्किन सॉफ्ट और चमकदार बनेगी।

Roj nahaana se होने वाले फायदे और नुकसान