युवराज ने लगाए लगातार 6 छक्के फिलिटोप को मिली इसकी सजा।
युवराज सिंह, भारत के जाने माने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है।
युवराज सिंह का जन्म चंडीगढ़ के एक पंजाबी परिवार में 12 दिसंबर सन 1981 को हुआ।
19 अक्टूबर 2007 में 15 साल पहले टी-20 क्रिकेट में पहली बार भारतीय खिलाडी किसी खिलाड़ी युवराज सिंह ने लगातार छह छक्के मारे थे।
उसी दिन के बाद युवराज सिंह को सिक्सर किंग का नाम मिला ।
15 साल पहले आज के ही दिन युवराज ने एक ओवर में एंड्र्यू फ्लिंटॉफ को दो चौके मारे तो इंग्लिश ऑलराउंडर चिढ़ गया।
ओवर खत्म होने पर युवी को एंड्र्यू फ्लिंटॉफ ने गला काटने तक की धमकी दे डाली।
एंड्र्यू फ्लिंटॉफ से विवाद बढ़ा और अंपायर्स को बीच-बचाव करना पड़ा।
युवराज सिंह ने अपनी सारी भड़ास स्टुअर्ट ब्रॉड पर निकलते हुए युवराज ने एक ओवर में छह छक्के जड़े।
इस मैच में युवराज ने टी-20 इंटरनैशनल में 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी भी लगाई थी, जो आज
भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
उन्होंने 14 गेंदें खेलकर 58 रन बनाए थे। युवी की इसी पारी के दम पर टीम इंडिया ने यहां 18 रन से जीत अपने नाम की थी।
इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
यहाँ पढ़े