वास्तु शास्त्र: विवाह में आने वाली अड़चनों को करे दूर ये पौधा
अक्सर हम हमारे घर को अच्छा दिखाने के लिए पेड़-पौधे लगाते है, इनसे ना सिर्फ घर की सुंदरता में चार चांद लग जाते है।
इसके अतिरिक्त कुछ पौधे ऐसे भी होते है जिनको घर में लगाने से सकारात्मक उर्जा का संचार भी होता है।
वास्तु शास्त्र में ऐसे बहुत से पेड़ पौधें बताए गए है जिनको लगाना बेहद शुभ माना जाता है।
यदि आपके घर में किसी की शादी है और शादी में अड़चने आ रही है तो आप घर में कुछ पौधों को लगाकर इस बाधा को भी दूर कर सकते है।
इन्ही पौधों में से एक पौधा पियोनिया भी है।
यदि शादी में बार-बार अड़चन आ रही है तो आप अपने घर में पियोनिया के फूल वाला पौधा लगा सकते है।
जिस परिवार में वास्तु दोष के कारण सदस्यों के बीच हमेशा ही मतभेद रहती है तो अपने घर में पियोनिया का पौधा लगा सकते है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे को दक्षिण पश्चिम दिशा में और बगीचे में लगा सकते है, इससे घर में सकारात्म उर्जा का वास होगा।
वास्तु के मुताबिक, यदि किसी भी घर में लड़की या लड़के के विवाह में अड़चने आ रही, तो आपको अपने ड्राइंग रूम में पियोनिया का फूल या फिर उसकी की पेंटिंग लगानी चाहिए।
इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।