Saap dikhana shubh hai ya अशुभ: जानें सपने में सांप दिखना शुभ होता है या अशुभ।
अक्सर हम सभी को सपने तो आते ही हैं परंतु कुछ सपने ऐसे होते हैं जिनका कुछ ना कुछ अर्थ होता है और वो हमारे जीवन से जुड़ा होता है।
कभी-कभी हमें कुछ इस प्रकार के सपने आते हैं कि हमारा मन प्रसन्न हो जाता है परंतु कई बार हमें ऐसे भी सपने आते हैं जिनसे हम डर जाते हैं।
बहुत से लोगों ने अपने सपने में सांप को भी देखते है, लेकिन इस सपने को देखना किया शुभ होता है या फिर अशुभ।
सपने में सांप दिखने का अर्थ
स्वप्न शास्त्र के अनुसार भगवान शिव के गले में सांप को अभूषण का दर्जा दिया जाता है।इसलिए यह सपना शुभ होता है जिसका मतलब है कि अब बहुत जल्द आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है।
बहुत सारे सांप दिखने होते हैं अशुभ
इसके विपरीत अगर सपने में बहुत सारे सांप दीखते है तो यह बहुत बड़ा अशुभ सकेंत है।
ऐसा माना जाता है कि इस प्रकार के सपने देखने से आपके भविष्य में बहुत जल्द कोई ना कोई गलत घटना होने वाली है।
इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।