वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बेहद महत्व होता है, यदि घर में सभी वस्तुएं वास्तु के अनुसार होती है तो उस घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
परंतु वही यदि कोई वस्तु वास्तु में बताए गए नियमों के अनुसार नहीं होती तो उस घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।
वास्तु शास्त्र में घर में अलमारी को लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं, आजकल हर किसी के घर में मौजूद अलमारी बाहर की तरफ खुलती है और उसमें आईना लगा होता है।
अलमारी के दरवाजे पर लगा आईना: जिस घर में अलमारी के दरवाजे पर शीशा लगा होता है वहां नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है। इससे आर्थिक स्थिति पर भी बड़ा भारी असर पड़ता है।
भूले से भी घर में ना लगाए टूटा हुआ है आईना : जिस घर में टूटा हुआ शीशा होता है उस घर से सकारात्मक ऊर्जा जाने लगती है और नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है।
यदि आपके घर में कोई शीशा टूट गया है तो उसे आपको फेंक देना चाहिए क्योकि यह माना जाता है कि यदि कोई आईना आपके घर में अचानक से टूट गया है तो वह आपके घर के सभी मुसीबतों को टाल रहा है।
इसलिए जब कभी आपके घर में आईना टूट जाए तो इसे जल्द से जल्द घर से बाहर फेंक दें। यदि आपके अलमारी पर शीशा लगा है तो इसे पूर्व या उत्तर दिशा में नहीं रखना चाहिए।