बाहुबली के ‘भल्लालदेव’ यानि राणा दग्गुबाती अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म बाहुबली में ‘भल्लालदेव’ के किरदार से उन्होंने पैन इंडिया पॉपुलैरिटी हासिल की है।
राणा दग्गुबाती का जन्म 14 दिसंबर 1984 में चेन्नई में हुआ था। वो एक भारतीय अभिनेता और निर्माता हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी और तेलुगु भाषा की फिल्मों में काम करते हैं।
राणा ने अपने अभिनय की शुरुआत तेलुगु फिल्म लीडर से की थी, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला है।
2015 में उन्होंने तेलुगु फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग में मुख्य विलेन भल्लालदेव का किरदार निभाया था। जो दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी, इसके बाद उन्होंने बाहुबली 2: द कन्क्लूजन में भल्लालदेव के रूप में अपनी भूमिका दोहराई।
सामंथा रुथ प्रभु के चैट शो ‘सैमजैम’ में उन्होंने खुलासा किया था उनकी किडनी फेल हो गई थी। जिससे उन्हें 70% स्ट्रोक का खतरा था और 30% जान का खतरा भी था।
वो समय उनके लिए काफी मुश्किलों भरा था। राणा दग्गुबाती ने अपनी बीमारी को मात देकर फिर से फैंस के बीच वापसी की।