पढ़ाई-लिखाई में हर कोई अपना बेस्ट देने के लिए जीतोड़ मेहनत करता है। लेकिन फिर भी सभी को कामयाबी नहीं मिल पाती है।
हमारे धर्मशास्त्रों के इसको लेकर कुछ खास संकेत दिए गए हैं, जिससे आपकी सफलता में कोई बाधा न आएं।
कैसे और कहा बैठे: छात्रों को पढ़ने के लिए एक खुली और शांत जगह का चुनाव करना चाहिए, पढ़ने के लिए एक कुर्सी और एक टेबल का इश्तेमाल करें। उचित रोशनी में ही पढ़ने बैठे, पढ़ते समय अपने शरीर को बिल्कुल भी ढीला ढाला ना रखें।
इस दिशा की ओर मुंह करके पढ़ें: स्टडी रूम में पढ़ने के लिए अपनी मेज को इस दिशा में लगाएं कि पढ़ते समय आपका मुंह पूरब दिशा की ओर रहे, क्योंकि इस दिशा को देवता की दशा माना जाता हैं।
बैठकर करें पढ़ाई: कई बार स्टूडेंट्स आलस्य की वजह से बिस्तर पर लेटकर पढ़ाई करते हैं। लेटकर पढ़ने की बजाय आपको मेज-कुर्सी पर पढ़ना चाहिए।