वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है।
घर में मौजूद प्रत्येक वस्तु का सकारात्मक एवं नकारात्मक उर्जा से संबंध होता है।
इसी प्रकार सभी के दिमाग में यह सवाल आता है कि पीतल का शेर घर में रखना शुभ है या अशुभ।
पीतल का शेर के फायदे : लोगों के मन में आत्मविश्वास जागृत होता है, कैरियर एवं बिजनेस में तरक्की होती है।
रखने की सही दिशा: इसे हमेशा घर की उत्तर पूर्व या फिर पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए।
पीतल के शेर के नुकसान: पीतल के शेर से आप को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।