बचपन से ही हम इस नोकिया मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी के बारे में सुनते आए है।
लगभग 60 सालों बाद Nokia कंपनी ने अपना ब्रांड लोगो बदल दिया है।
1966 में कंपनी ने अपने लोगो में थोड़ा-सा बदलाव किया था लेकिन अब नोकिया ने अपना Logo पूरी तरह से बदल दिया है।
नोकिया ने अपने इस नए लोगो को पांच अलग अलग शेप्स में निर्मित किया है।
इससे पहले Nokia का logo ब्लू कलर में हुआ करता था।
Nokia कंपनी केवल स्मार्टफोन का ही निर्माण नहीं करती बल्कि 5G इक्विप्मेंट्स भी बाजार में पेश करती है।