जोगी - 1984 की दर्दनाक कहानी 

दिलजीत का जन्म 6 जनवरी 1984 को पंजाब के जालंधर जिले में स्थित दोसांझ कलां गाँव में हुआ।

अनुराग सिंह की पंजाबी फ़िल्म पंजाब 1984 में किये उम्दा अभिनय की वजह से दिलजीत के लिए हिन्दी फ़िल्मों के रास्ते खुल गए।

दिलजीत ने कई हिंदी एवं पंजाबी फिल्मों में गीत गाये, जैसेकि 'तेरे नाल लव हो गया', मेरे डैड की मारूती, यमला पगला दिवाना 2। 

एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'जोगी' 16 सितंबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है।

यह फिल्म 1984 के सिख विरोधी दंगों पर आधारित है, इसका ट्रेलर जारी कर दिया जा चुका है। 

इस फिल्म में दिलजीत एक ऐसे व्यक्ति जोगी का किरदारनजर आएंगे जो दंगे में फंसे अपने परिवार और लोगों की जान बचाना चाहता है।

यह पहली फिल्म नहीं है, जिसकी कहानी की पृष्ठभूमि 1984 के दंगों पर आधारित है इससे पहले भी कई फिल्में 1984 के दंगों पर बनिए जा चुकी है। 

2003 में आई फिल्म 'हवाएं' सिख दंगों के मुद्दे पर बनाई गई पहली फिल्म थी। इसे अमितोज मान ने निर्देशित किया था और बाबू मान ने अभिनय किया था। 

 जोगी फिल्म की कहानी में यह दिखाया है कि कैसे एक पंजाबी परिवार इस नरसंहार में बचाव के तरीके ढूंढता है।

इस तरह की और ख़बरों के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।