AK vs AK में होने वाले थे अक्षय और आमिर

Image Source : filmyfocus.com

विक्रमादित्य मोटवाने की फिल्म 2020 'AK vs AK' में Release हुई थी।

Image Source : www.thelallantop.com

जिसमें हमने अनुराग कश्यप और अनिल कपूर को एक दूसरे के खिलाफ देखा था।

Image Source : www.indiatimes.com

फिल्म में दोनों के काम को काफी पसंद भी किया गया था।

Image Source : www.indiatimes.com

लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म को लेकर विक्रमादित्य मोटवाने ने खुलासा किया। 

Image Source : www.thelallantop.com

उन्होंने बताया कि वो अक्षय कुमार और आमिर खान के साथ एके बनाम एके बनाना चाहते थे।

Image Source : filmyfocus.com

लेकिन बात नहीं बनी। विक्रमादित्य मोटवाने ने कहा कि लेखक अविनाश संपत ने आमिर को ध्यान में रखकर फिल्म की पटकथा लिखी थी।

Image Source : www.merisaheli.com

लेकिन उन्होंने उनसे इस विचार को छोड़ने के लिए कहा क्योंकि उन्हें लगा कि आमिर कभी भी ऐसी फिल्म साइन नहीं करेंगे।

Image Source : en.wikipedia.org

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Arrow

Image Source : filmyfocus.com