सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का अमिताभ से बिग-बी तक का खूबसूरत बॉलीवुड सफर !

अमिताभ बच्चन का बचपन इलाहाबाद में गुज़रा। पढ़ाई-लिखाई भी वहीं से ही पूरी हुई।

अमिताभ बच्चन जी को अपने बचपन की हर एक बात याद है। जैसे एक बार उनकी माँ बहुत बीमार थीं,वह रात ऐसी थी कि अमिताभ बच्चन अपनी माँ के साथ रातभर जगे रहे। 

इनके पिता जी घर पर नहीं थे, अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर को तीन-चार चिट्ठियां लिखीं फिर एक नौकर को दौड़ाया। 

अमिताभ के पिता ने उन्हें सिखाया था कि अगर टेकवाली कुर्सी होगी, तो नींद जल्दी आएगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अमिताभ बच्चन रात भर स्टूल पर बैठे थे।

ऐसे ही और भी कई किस्से अमिताभ बच्चन अपनी माँ के बारे में साझा करते रहते हैं।

अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। इस बीच इन्होंने अपने किरदारों को इतने बखूबी निभाया है। 

पहले कई रिजेक्शन से शुरू हुआ ये सिलसिला, 1969 में आई पहली फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ तक पहुंचा, फिर ‘आनंद’ से एक बड़ी पहचान मिलने के बाद मिली।

कभी कोई फिल्में फ्लॉप रहीं, तो कभी ‘कुली’ में लगी चोट के कारण हज़ारों आंखे नम हो गई थीं। उसके बाद उन्हें जितना प्यार अपने चाहने वालों से मिला वो तो किसी से नहीं छूपा।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।