दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर भारत में नहीं, बल्कि कंबोडिया में है
इसका नाम अंकोरवाट मंदिर है
अंकोरवाट मंदिर लगभग 162.6 हेक्टेयर यानी 402 एकड़ के विशाल एरिया में फैला हुआ है
बता दें कि पुराने समय में इसका नाम यशोधरपुर था।
अंकोरवाट मंदिर में कुल 9 शिखर हैं। इसका मूल शिखर 64 मीटर ऊंचा है, जबकि अन्य आठ शिखरों की ऊंचाई 54 मीटर है
माना जाता है कि अंकोरवाट मंदिर का निर्माण कार्य सम्राट सूर्यवर्मन द्वितीय के शासनकाल में 12वीं सदी में शुरू हुआ था।