धारावाहिक अनुपमा दर्शकों में काफी लोकप्रिय है .
दर्शक इस धारावाहिक का इंतज़ार करते रहते हैं और देखे बिना रह नहीं पाते .
धारावाहिक में अनुज व अनुपमा का पुनर्मिलन होने वाला है.
अनुपमा काफी खुश दिखती है क्योंकि अनुज अनुपमा की जिंदगी में वापस आने का वादा करता है .
सीरियल में दिखाया गया है के अनुज को अपनी गलती का एहसास हो गया है और माफ़ी मांगना चाहता है .
अनुपमा भी अनुज के वापस आने का इंतज़ार कर रही है . आगे देखिये क्या होता है .