टीवी का पॉपुलर सीरियल अनुपमा इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुई है।
सीरियल में इन दिनों समर और डिंपल की शादी को दिखाया जा रहा है।
समर अनुपमा ने शादी के लिए स्पेशल डांस की डिमांड करता है और वो मान जाती है।
शाह परिवार में काव्या की एंट्री होगी, अनुपमा काव्या को डांस करने को कहंगे लेकिन वो मना केर देगी।
ऐसे में अनुपमा के सामने काव्या का सच आएगा।
माना जा रहा है कि काव्या की प्रेग्नेंसी का सच सबके सामने आएगा।