टीवी सीरियल 'अनुपमा' ने इस समय टेलीविजन पर काफी धूम मच रहा है।
इन दिनों ट्रैक अनुज-अनुपमा के वपास लौटने के इर्द-गिर्द घूमता रहा है।
पाखी ने अनुज को कराया एहसास कि अनुपमा उसके जीवन में कितनी महत्वपूर्ण है।
माया यह जानकर टूट जाएगी कि अनुज, अनुपमा के पास वापस जाना चाहता है।
माया, अनुज और अनुपमा को मिलने से रोकने के लिए अनुज को जेल भेजेगी।
माया को इस हद तक गिरते देख अनुज चौंक जाएगा।