अक्सर दिन रात मेहनत और लाख प्रयास करने के बाद भी तरक्की नहीं मिल पाती, क्योकि इस तरह की घटनाओं के लिए घर का वास्तु जिम्मेदार होता है।
हमारे रहन सहन, खानपान और यहां तक की हमारे हस्ताक्षर का संबंध भी वास्तु शास्त्र से होता है, यदि हम वास्तु शास्त्र के अनुसार हस्ताक्षर करते हैं तो इससे आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है।
बहुत से लोग तरक्की के लिए अपना घर बार यहां तक की जीवन के रहने का तरीका भी बदल देते हैं। लेकिन इस बात का ज्ञान नहीं होता कि हमारे हस्ताक्षर का सीधा सीधा संबंध वास्तु शास्त्र से होता है।
हस्ताक्षर का हमारे जीवन में भेद महत्व होता है हमारे सभी काम इसी के सहारे पर होते हैं और आर्थिक मामलों से लेकर सभी में हस्ताक्षर की भूमिका मायने रखती है।
एक सही हस्ताक्षर आपके भाग्य को मजबूत करता है वही आपका एक हस्ताक्षर लाखों का नुकसान भी करा सकता है यदि आप भी आर्थिक तंगी से परेशान हो तो वास्तु शास्त्र के हिसाब से आप अपने हस्ताक्षर में बदलाव करे।
इसके लिए आप अपने सिग्नेचर के नीचे एक सीधी लाइन बनाते हुए उसके नीचे दो बिंदु लगाना शुरू करें, इससे आपकी आर्थिक स्थिति ठीक होने लगेगी।