Apollo 11 मून लैंडिंग एक्सीडेंट

Image Source : www.gettyimages.in

20 जुलाई, 1969 को अपोलो 11 मिशन का चंद्र मॉड्यूल को चंद्रमा पर उतारा गया था। 

Image Source : www.gettyimages.in

नील आर्मस्ट्रांग ने चंद्रमा पर कदम रखा इसके बाद बज़ एल्ड्रिन ने भी चन्द्रमा पर कदम रखा 

Image Source : www.gettyimages.in

और फिर वे दोनों लगभग तीन घंटे तक चंद्रमा की सतह पर चट्टान और धूल के नमूने एकत्र करते रहे। 

Image Source : www.gettyimages.in

जब वे चंद्र मॉड्यूल ( LM ) में वापस चढ़ रहे थे तब एल्ड्रिन का लाइफ सपोर्ट बैकपैक गलती से सर्किट ब्रेकर स्विच को टकरा गया और स्विच टूट गया। 

Image Source : www.gettyimages.in

Switch ( ENG ARM ) अंतरिक्ष यान के Ascent Engine को सक्रिय करता है

Image Source : abcnews.go.com

जिससे चंद्रयान चाँद की सतह से ऊपर उठता है। 

Image Source : www.gettyimages.in

इस स्विच के बिना, उनका चंद्र मॉड्यूल फिर से उड़ान नहीं भर सकता था 

Image Source : www.gettyimages.in

और वे पृथ्वी पर वापस नहीं आ सकते थे। दोनों Asronauts ने अपने ज़्यादातर Tools Spacecraft के बहार ही छोड़ दिए थे 

Image Source : www.gettyimages.in

जिससे Spacecraft का वज़न कम हो सके। 

Image Source : www.gettyimages.in

अब उनके पास जो कुछ बचा था उसी से उन्हें Asscent Engine को फिर से सक्रिय करना था। 

Image Source : historicspacecraft.com

एड्रिन ने अपनी सूझबूझ से काम लिया और अपने पास रखे एक पेन का इस्तेमाल करके Circuit Breaker फिर से कारगर कर दिया। 

Image Source : www.gettyimages.in

और ऐसे Asscent Engine सक्रिय हो गया और दोनों Astraunauts पृथ्वी पर वापस आ गए। 

Image Source : historicspacecraft.com

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Arrow

Image Source : www.gettyimages.in