Avatar 2 Movie Review: ‘अवतार 2’ में बेम‍िसाल हैं VFX 

न‍िर्देशक जेम्‍स कैमरून की फिल्‍म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ आखिरकार स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हो गई। इस फिल्‍म का पहला पार्ट 2009 में र‍िलीज हुआ था।

भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर ‘अवतार’ ने 100 करोड़ की कमाई की थी। ‘अवतार’ के पैंडोरा की दुनिया देखकर दंग रह गया था।

निर्देशक जेम्‍स कैमरून ने पहले पार्ट में फिल्म जहां जंगल से सेट थी। वहीं दूसरे पार्ट में समुद्र की खूबसूरत दुनिया को दिखाया गया है, फिल्म की कहानी का एक बड़ा हिस्सा पानी में फिल्माया गया है।

क्या है फिल्म की कहानी-सुली के परिवार में अब उनके 4 बच्‍चे दो लड़के हैं और दो लड़कियां भी हैं. वहीं अब पुराने दुश्‍मन लौट आए हैं, जिन्होंने उनपर हमला कर द‍िया है।

जिसके बाद सुली अपने परिवार के साथ उनकी रक्षा के लिए जंगल छोड़ तटीय इलाके के एक दूसरे गांव की तरफ बढ़ते हैं। यहां से उनका पानी का सफर शुरू होता है।

अक्षय कुमार और वरुण धवन ने भी ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ देखकर फिल्म की तारीफ की है। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की काल्पनिक दुनिया लोगों के जहन पर अच्छी छाप छोड़ने में कामयाब रही है।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।