बांस की पैदावर भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में होती है।
इसका प्रयोग कई तरह से किया जाता है जैसे: घरों की छत बनाने, दातून से लेकर कागज तैयार करने आदि।
इसके अतिरकित बांस की पत्तियों से भी सेहत को कई फायदे होते है जोकि इस प्रकार है।
बांस की पत्तियों से तैयार चाय का सेवन करने से आप काफी रिफ्रेश फील करते है, इसमें कैफीन की मात्रा न के बराबर होती है।
बांस के पत्तियों का सेवन करने से टिश्यूज का विकास होता है, जो नाखूनों और बालों की परतों को मजबूत बनाता है।
बांस की पत्तियां आपकी स्किन की परेशानियों को भी कम करने में मददगार हो सकता है।