Baans kee pattiyon में छिपे हैं कई गुण

बांस की पैदावर भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में होती है।

इसका प्रयोग कई तरह से किया जाता है जैसे: घरों की छत बनाने, दातून से लेकर कागज तैयार करने आदि। 

इसके अतिरकित बांस की पत्तियों से भी सेहत को कई फायदे होते है जोकि इस प्रकार है।

बांस की पत्तियों से तैयार चाय का सेवन करने से आप काफी रिफ्रेश फील करते है, इसमें कैफीन की मात्रा न के बराबर होती है।

बांस के पत्तियों का सेवन करने से टिश्यूज का विकास होता है, जो नाखूनों और बालों की परतों को मजबूत बनाता है। 

बांस की पत्तियां आपकी स्किन की परेशानियों को भी कम करने में मददगार हो सकता है।

Mogre ke Fool के फायदे