Bhartiye cobra को क्यों माना जाता है सबसे खतरनाक सांप

पूरे विश्व में 3,458 प्रकार के सांप पाए जाते है, जो दिखने में तो हम इंसानों से बहुत छोटे होते है लेकिन अगर इनसे सामना हो जाए तो हर किसी की हवा खराब हो जाती है।

बहुत ही कम लोग यह जानते है कि 3,458 प्रकार के सांपों में से केवल 600 सांप ही जहरीले होते है और इनमें से एक है भारतीय कोबरा।

कोबरा को उसके खास आकार के फन और उस पर बनी धारियों से आसानी से पहचाना जा सकता है और यह एक मात्र ऐसा सांप होता है जो अपने शरीर का एक तिहाई भाग उठाकर चल सकता है।

लेकिन 600 जहरीलें सांपों में सबसे ज्यादा खतरनाक इसी सांप को माना जाता है क्योंकि कोबरा के काटे जाने के बाद व्यक्ति को बचा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है।

कोबरा का जहर इतना तेज होता है कि इसके काटे जाने के 15 मिनट के अंदर ही व्यक्ति की मौत हो जाती है, भारतीय कोबरा की सबसे अधिक लंबाई 18 फुट 9 इंच तक मापी गई है।

इसी के चलते कोबरा को भी काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है क्योंकि अक्सर जब भी लोगों का इससे सामना होता है तो वो इसे देखते ही मार देते है।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।