Bone cancer के बारे में जानिए

बोन कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में मौजूद हड्डियों में विकसित हो सकता है।

यह किसी भी व्यक्ति को उसके शुरुआती 20 वर्षों में बांह व टांगों की लंबी हड्डियों में हो सकता है। 

बोन कैंसर के आम प्रकारों में ओस्टियोसार्कोमा, कोंड्रोसारकोमा और इविंग सारकोमा आदि शामिल हैं।

यदि कैंसर शरीर के किसी अन्य हिस्से से फैलकर हड्डियों तक पहुंचा है तो उसे सेकेंडरी बोन कैंसर कहा जाता है।

प्रभावित हड्डी वाले हिस्से में सूजन व गंभीर दर्द होना आदि इसके प्रमुख लक्षणों में से एक हैं।

कैंसर आमतौर पर कोशिका में किसी प्रकार की असामान्यता के कारण विकसित होता है।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।