Champa ka phool है कई बीमारियों में उपयोगी

आयुर्वेद में ऐसे बहुत से फूल और पौधे होते हैं जोकि औषधीय गुणों से भरपूर होते है।

इन्ही में से एक है चंपा सफेद और पीले रंग का सुगंधित फूल जो कई स्वास्थ्य समस्याओं में काम आता है।

सिर दर्द से दिलाए राहत: सिर दर्द में चंपा के तेल से सिर पर मसाज करने से यह समस्या आसानी से ठीक हो सकती है।

मूत्र संबंधी रोग में फायदेमंद: चंपा के फूल का चूर्ण मूत्र संबंधी विकारों को दूर करने में काफी सहायक माना जाता है।

आंखों की जलन को करे दूर: चंपा का फूल आपकी आंखों को स्वस्थ्य रखने में भी अहम भूमिका निभाता है। 

चर्म रोग को ठीक करने में मददगार: यह सभी तरह के चर्म रोगों के लिए रामबाण सिद्ध होगा।

Genda ke phool के लाभ और औषधीय गुण