Fighter Film का Climax 120 घंटों में शूट होगा 

Image Source : youtube.com

हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ ऐसा एक्शन सिद्धार्थ आनंद को लेकर एक बात मशहूर है 

Image Source : www.bollywoodhungama.com

कि वो जब भी किसी फिल्म को हाथ लगाते हैं तो वो धमाकेदार हो जाती है।

Image Source : glamsham.com

उनका एक्शन काफी मशहूर है और इस वक्त वो फिल्म फाइटर को लेकर खबरों का हिस्सा हैं।

Image Source : www.koimoi.com

सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ सिद्धार्थ आनंद अपने आगामी प्रोजेक्ट फाइटर के लिए फिर से टीम बनाने के लिए तैयार हैं।

Image Source : jantaserishta.com

दोनों ने पहले बेहद सफल एक्शन फिल्म बैंग बैंग और वॉर में काम किया है। 

Image Source : www.indiatvnews.com

दरअसल, ऋतिक और सिद्धार्थ ने आने वाली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

Image Source : www.bollywoodbubble.com

इस साल की शुरुआत में, ऋतिक ने अपने सत्यापित सोशल मीडिया हैंडल पर हैदराबाद शेड्यूल रैप की घोषणा की थी। 

Image Source : www.youtube.com

लेकिन हालिया रिपोर्ट्स में फिल्म के क्लाइमैक्स के लिए जो खबरें आ रही हैं वो चौंकाने वाली हैं।

Image Source : www.thenews.com.pk

रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का क्लाइमैक्स इतना ताबड़तोड़ होने वाला है जो कि पहले कभी नहीं देखा गया है। 

Image Source : www.jagran.com

जी हां, इस क्लाइमैक्स को करीब 120 घंटों में शूट किया जाना है और ये 25 मिनट लंबा होगा। 

Image Source : www.pinkvilla.com

ऐसा कहा जा रहा है कि इतना धमाकेदार एक्शन पहले कभी हिंदी सिनेमा में देखने को नहीं मिला है।

Image Source : www.pinkvilla.com

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Arrow

Image Source : www.jagran.com