Clonazepam 0.5 mg के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान और फायदे

आज के समय में दवाई तो हर मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है लेकिन उससे जुड़ी जानकारी बहुत ही कम लोगों के पास होती है।

जिसके चलते लोग गलत दवाई का सेवन करके अपने शरीर को काफी नुकसान पहुंचाते है, इसीलिए किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले उसके बारे में जानना काफी जरूरी होता है।

आज हम आपके लिए Clonazepam क्लोनाज़ेपम 0.5 mg से जुड़ी सभी जानकारी लेकर आएं है ।

Clonazepam क्लोनाज़ेपम 0.5 mg की कोई सीमित मात्रा नहीं होती इसे मरीज की उम्र, लिंग व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लेने की सलाह दी जाती है।

Clonazepam 0.5 mg किस समस्या के इलाज में काम आती है: डॉक्टर इसे चिंता, पैनिक अटैक, विकार, अनिद्रा, मिर्गी, रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम या फिर मुंह में जलन जैसी समस्या के लिए यह दवा लेने की सलाह देते है।

यदि आपको मायस्थेनिया ग्रेविस, डिमेंशिया, पार्किंसन रोग, सीओपीडी, काला मोतियाबिंद, शराब की लत, नशे की लत, रेस्पिरेटरी डिप्रेशन, लिवर रोग या फिर मोटापा की समस्या है तो आप इसका सेवन नहीं करते।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।