कॉफी का सेवन वालों की उम्र लंबी क्यों होती है?
यह शोध यूरोप के दस देशों के उन लोगो पर किया गया है जिनकी उम्र 35 साल से ज्यादा है।
लंदन के शोधकर्ताओं का कहना है कि अधिक कॉफी पीने से दिल और आंत की बीमारी से मरने का जोखिम कम होता हैं।
उनका कहना है कि कॉफी और चाय रक्त में रसायनों को कम करके लोगों को लंबे समय तक जीवित रखता है।
कॉफी, चाय में कैफीन पाया जाता है जो रक्त में उन रसायनों को रोकता है जो सूजन को बढ़ाते हैं।
डेविड फुरमैन का कहना है कि कैफीन का सेवन दीर्घायु से जुड़ा है।