Delhi kee chhaatraon ने बनाई एंटी रेप ब्लूटूथ जींस

रोजाना भारत में लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामलें सामने आते है।

इन से निपटने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार मुहिम चलाती है।

वहीं अब दिल्ली की दो छात्राओं ने महिला सुरक्षा के लिए एक अहम कदम उठाया है।

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘एंटी रेप ब्लूटूथ जींस’ बनाकर तैयार की है।

इस जींस में एक बटन है जिसे दबाते ही महिला की लोकेशन पुलिस और परिजनों के पास सीधी पहुंच जाती है।

एंटी रेप ब्लूटूथ जींस’ को उन महिलाओं के लिए निर्मित किया गया है जो अक्सर रोजाना घर से बाहर निकलती है

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।