Dengoo vaikseen ka phes traayal-3 भारत में बनी पहली बार 

डेंगू से हर साल लाखों लोग बीमार होते है और बहुत से लोग इससे अपनी जान भी गवां देते है।

लेकिन अब और नहीं क्योंकि भारत पहली डेंगू की वैक्सीन बनाने जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल अगस्त में फेस 3 ट्रायल शुरू हो सकता है।

वैक्सीन की दक्षता के साथ-साथ सुरक्षा और वैक्सीन से बढ़ने वाली इम्यूनिटीको भी परखा जाएगा। 

पिछले साल सितंबर माह में वैक्सीन का फेस1 ट्रायल हुआ था। 

एक्सपर्ट्स का मानना है कि डेंगू के लिए वैक्सीन अगले दो साल के भीतर आ सकती है।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।