धीरज धूपर जीवन परिचय

धीरज धूपर का जन्म 20 दिसंबर 1984 में भारत की राजधानी नई दिल्ली में हुआ था।

धीरज धूपर ने अपनी प्रारंभिक और कॉलेज की पढ़ाई शिक्षा दिल्ली के एक विद्यालय से प्राप्त की थी। 

धीरज धूपर ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की था।

धीरज ने अपने मॉडलिंग करियर के द्वारा टीवी विज्ञापनों और भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया है ।

धीरज धूपर ने धारावाहिक “ससुराल सिमरन का” में प्रेम भारद्वाज की भूमिका को निभाया जिसे लोगो ने काफी पसंद किया। 

धीरज ने मशहूर रियलिटी शो “सा रे गा मा पा” और “डांस इंडिया डांस 7” को भी होस्ट किया। इसके बाद धीरज एक कुशल होस्ट भी बन गए।

धीरज धूपर 2019 में गोल्डन अवार्ड ( Best Actor Male Popular) टीवी धारावाहिक , कुंडली भाग्य, के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

दुनियाकमूड की और भी ऐसी वेब स्टोरीज को देखने के लिए नीचे क्लिक करे