Fungal infection को दूर करने के घरेलू नुस्खे 

अपनी त्वचा का सही तरह से देखभाल करने के बाद भी त्वचा के कुछ रोग है जिनका होना लाजमी है।

इनमें से एक है फंगल इन्फेक्शन, एथलीट फुट, डायपर रैशेस और जॉक खुजली इसे उदाहरण है। 

फंगल संक्रमणों के लिए दवाएं और मलहम उपलब्ध हैं, कई कवक उनके प्रति प्रतिरोधी हो जाते हैं।

इसलिए फंगल इन्फेक्शन कोप दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे का प्रयोग करना चाहिए।

शहद को संक्रमित जगह पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें, इससे फंगल इंफेक्शन से आपको राहत मिलेगी।

नीम के पत्तों को उबाल कर इसका पेस्ट बनाये और इसे इंफेक्शन पैर लगाने से जल्द ही इंफेक्शन खतम हो जायेगा।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।