गणेश आरती और अर्थ

Image Source : www.rd.com

प्रथम वन्दना भगवान गणेश की पूजा कोई भी कार्य आरम्भ करने से पूर्व होती है।

Image Source : www.vectorstock.com

इस प्रस्तुति से हम गणेश आरती का हिन्दी में अर्थ समझने का प्रयत्न करेंगे।

Image Source : www.vectorstock.com

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा । माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥ ओ भगवान गणेश, आपकी जय हो। ओ भगवान गणेश, आपकी जय हो। 

Image Source : www.vectorstock.com

ओ भगवान गणेश, आपकी जय हो। पार्वती आपकी माता हैं और भगवान शिव आपके पिता हैं।

Image Source : www.vectorstock.com

एक दंत दयावंत, चार भुजाधारी । माथे पर तिलक सोहे, मूसे की सवारी ॥

Image Source : www.vectorstock.com

आपका एक दांत है, आप दयालु हैं, और आपकी चार भुजाएं हैं। आपके माथे पर तिलक सुहाता है और आप मूषिक की स्वारी करते हैं।

Image Source : www.vectorstock.com

पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा । लड्डुअन का भोग लगे, संत करे सेवा ॥

Image Source : www.vectorstock.com

आपको पान, फूल और मेवे का चढ़ावा चढ़ता है। लड्डुओं का भोग लगता है और संत आपकी सेवा में रत रहते हैं।

Image Source : www.vectorstock.com

अंधें को आँख देत, कोढ़िन को काया । बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥

Image Source : www.vectorstock.com

आप अन्धे को आँखे प्रदान करते हैं तथा कोढ़ के रोगी को सुन्दर शरीर प्रदान करते हैं। आप बांझ स्त्रीयों को पुत्र प्रदान करते हैं तथा निर्धनों को माया देते हैं।

Image Source : www.vectorstock.com

सूरश्याम शारण आए सफल कीजे सेवा | माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

Image Source : www.vectorstock.com

हम दिन रात आपकी शरण में आते हैं, हमारी सेवा को सफल कीजिए। पार्वती आपकी माता हैं और भगवान शिव आपके पिता हैं।

Image Source : www.vectorstock.com

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ॥ ओ भगवान गणेश, आपकी जय हो। ओ भगवान गणेश, आपकी जय हो। ओ भगवान गणेश, आपकी जय हो।

Image Source : www.vectorstock.com

गणपति भगवान गणेश को दल का नेता अर्थात गणपति कहते हैं। ये वन में पथ बनाने के लिए एक हाथी को भेजने जैसा है। 

Image Source : www.vectorstock.com

यदि गणेश भगवान हमें पथ-पर्दर्शित कर रहें हैं तो हमारी यात्रा सुलभ व सुखमय हो जाती है।

Image Source : www.vectorstock.com

विघ्नविनाशक भगवान गणेश को विघ्नविनाशक कहते हैं 

Image Source : www.vectorstock.com

तो यदि आप कोई भी कार्य आरम्भ करने से पहले गणपति को प्रार्थना करते हैं तो वो सारे विघ्नों को हर लेते हैं।

Image Source : www.vectorstock.com

जय हो आईए, हम सभी मिल कर भगवान गणेश का स्मरण करते हुए आपने कार्य आरम्भ करें।

Image Source : www.vectorstock.com

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Arrow

Image Source : www.gettyimages.in