Genda ke phool के लाभ और औषधीय गुण

गेंदा के फूल देखने में बहुत सुंदर होते हैं इनका उपयोग ज्यादातर पूजा-पाठ, घर की सजावट के लिए होता है।

गेंदा में एंटी फंगल, एंटी एलर्जिक और एंटी ऑक्सीडेंट्स जैसे गुण पाए जाते हैं, जानिए गेंदा के औषधीय गुणों के बारे में।

बुखार में फायदेमंद: गेंदे की चाय के सेवन से बुखार को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

कान में दर्द की शिकायत दूर: गेंदे की पत्तियों का रस कान के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।

गेंदा आंखों की किसी भी तरह की एलर्जी को ठीक करता है और इससे आंखों की रोशनी भी बढ़ती है।

गेंदे की पत्तियों के काढ़े के सेवन किडनी की पथरी (Kidney stone) भी ठीक हो जाती है।

Gulaab ka phool