घर खरीदने या निर्माण के समय यदि वास्तु शास्त्र का ध्यान ने रखे तो इससे जीवन में बहुत सी परेशानियां हमें घेर लेती है।
घर खरीदने या निर्माण करते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए।
घर खरीदते समय हमें घर के आकार पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
जिस घर का दरवाजा पश्चिमी वायव्य, दक्षिण आग्नेय, पूर्वी ईशान और उत्तरी ईशान में हो वो धन और करियर के लिए शुभ होते हैं।
वास्तु के मुताबिक घर खरीदते वक्त हमें टॉयलेट की सही दिशा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
जिस घर में बेडरूम दक्षिण, पूर्व या पश्चिम दिशा में होता है वहां के लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहता है।