Ghar mein dhoop dene के चमत्कारिक फायदे

हिन्दू धर्म में घर में धूप और दीप देने का प्राचीनकाल से ही प्रचलन रहा है।

धूप सोलह प्रकार के धूप माने गए हैं जिसमें अगर, तगर, कुष्ठ, शैलज, शर्करा, नागरमाथा, चंदन, इलाइची आदि है।

इनकी धूनी देने से आकस्मिक दुर्घटना नहीं होती है और घर में शांति का महौल बना रहता है।

धूप को लकड़ी पर या कंडे पर रखकर जलाया जाता है।

धूप देने से मन, शरीर और घर में शांति की स्थापना होती है।

ग्रह-नक्षत्रों से होने वाले छिटपुट बुरे असर भी धूप देने से दूर हो जाते हैं।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।