Ghar mein lagae kaner ka paudha और दूर करे कुंडली दोष।

ज्यादातर लोगो को अपने घर में पेड़ पौधे लगाना बहुत पसंद होता है, लेकिन यह जानना बहुत जरूरी होता है कि पौधे को किस दिशा और स्थान में लगाना शुभ होता है।

वास्तु शास्त्र में ऐसे बहुत से पौधो के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में लगाना शुभ माना जाता है जीवन में आने वाली सभी समस्याओं को दूर रखा जा सकता है।

इन्हीं पौधो में से एक कनेर का पौधा भी होता है जिसे घर में लगाने से सभी परेशानियों निजात मिलता है, साथ ही इस पौधे से कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभावों को भी कम किया जा सकता है।

कनेर के पेड़ से जुड़े उपाय

घर में कनेर का पेड़ लगाने से कई तरह के रोगों को दूर के लिए किया जाता है इससे आप चर्म रोगों से भी छुटकारा पा सकते है इसके लिए आपको इस पेड़ के पत्तों को पानी में उबाल कर स्नान कर लेना है।

यदि किसी को कुष्ठ रोग की समस्या हैं तो इस पेड़ की ताजा जड़ों को सरसों के तेल में उबालकर, छान लेना चाहिए और जब ये ठंडी हो जाए तब इसे कुष्ट के घावों पर लगा लेना चाहिए।

मान्यताओं के अनुसार,  यदि आप अपने घर में केनर का पेड़ लगाते है तो इससे नकारात्मक ऊर्जा अंत होता है और आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

Genda ke phool के लाभ और औषधीय गुण