Ghar mein shankh rakhane se होती है धनप्राप्ति 

हिंदू धर्म में शंख को पुराने समय से ही बेहद शुभ माना जाता है। 

किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत में शंख बजाकर उसकी शुरुआत की जाती है। 

शंख के मध्य में वरुण देव, पृष्ठ भाग में ब्रह्मा जी और अग्र भाग में गंगा और सरस्वती का निवास माना जाता है।

वास्तु के अनुसार घर में शंख रखने से दोषों से छुटकारा मिलता है, साथ ही धन और आरोग्य की प्राप्ति होती है।

शंख प्रायः तीन प्रकार के होते हैं- दक्षिणावृत्ति शंख, मध्यावृत्ति शंख तथा वामावृत्ति शंख। 

इनमें से दक्षिणावृत्ति शंख को लक्ष्मी का कारक माना जाता है।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।