Gher main kutta पालने से आती है सकारात्मकता। 

आज कल बहुत से लोगों को अपने घर में जानवरों और पक्षियों को पालना बेहद पसंद होता है, अधिकतर लोग अपने घर में कुत्ता पालना पसंद करते है।

कुत्ता पालने से घर की सुरक्षा तो होती ही है साथ में घर से नकारात्मक ऊर्जा भी दूर हो जाती है, जिस घर में कुत्ते पलते है वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं करती।

नकारात्मक ऊर्जा की समाप्ति : कुत्ते को भगवान भैरव का दूत माना जाता है, यह माना जाता है कि घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जाओं को कुत्ता महसूस कर सकता है।

बीमारियों से मिलती है निजात : घर में काला कुत्ता पालने से आर्थिक परेशनियां भी दूर होने लगती है और परिवार से कई बीमारियां भी दूर रहती हैं।

संतान सुख की प्राप्ति : यदि आप घर में काला और सफेद कुत्ता पालते है तो इससे आपको संतान का सुख मिलता है और संतान का स्वास्थ्य भी हमेशा ठीक रहता है।

शनिदेव की होती है आपार कृपा:  घर में अगर अपने कुत्ता पाला है या फिर आप गली के किसी भी कुत्ते को खाना खिलातें हो तो इससे भगवान शनि देव की आपार कृपा बनी रहती है।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।