फूल गोभी और पत्ता गोभी पौष्टिक फूड हैं, जिन्हें जरूर खाना चाहिए।
गोभी के अंदर दिमाग का कीड़ा हो सकता है। जो दिमाग में जाकर हमेशा के लिए संक्रमित कर सकता है।
न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका शेरावत ने इस बीमारी का नाम न्यूरोसिस्टीसरकोसिस बताया है।
यह बीमारी फूल गोभी,पत्ता गोभी,आलू आदि खाने से होता है।
शरीर में इन अंडों से कीड़े के बच्चे निकल जाते हैं और खून के साथ दिमाग तक पहुंच जाते हैं।
यह कीड़े आंख और विभिन्न मसल्स में भी सिस्ट बना सकते हैं।