Gudahal phool : जानिए की कैसे गुड़हल फूल से अपनी किस्मत बदल सकते है।

हिंदू धर्म में अलग-अलग देवताओं पर अलग-अलग फूलों को अर्पित करने की प्रथा चली आ रही है, इसलिए पूजा के समय हम लोग कई प्रकार के फूलों का उपयोग करते हैं।

इन सभी फूलों में एक खास फूल है गुड़हल का फूल, मन जाता है कि इसका प्रयोग पूजा में करने से देवी-देवता प्रसन्न हो जाते है और भक्त की सभी इच्छाओं को पूर्ण करते हैं।

इसके अलावा यदि गुड़हल के फूलों से खास उपाय किये जाये तो इससे भी व्यक्ति को कई लाभ मिलते हैं जैसे :

जल में गुड़हल का फूल डालकर सूर्यदेव को करें अर्पित: यदि किसी की आर्थिक स्थिति खराब चल रही हो या जीवन में बार-बार परेशानी आती है तो जल में गुड़हल का फूल को मिलाकर सूर्यदेव को जल अर्पित करे।

माँ दूर्गा को अर्पित करें गुड़हल का फूल : शुक्रवार के दिन भगवान गणेश और माँ दूर्गा को गुड़हल के 5 फूल अर्पित करे, इसके बाद उनमें से एक फूल लेकर अपनी तिजोरी में रखे इससे जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

धन लाभ के लिए उपाय: यदि आप 11 शुक्रवार तक माँ लक्ष्मी को गुड़हल के फूल अर्पित करते हैं। तो इससे आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती।

इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।