Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein : सई के कैरेक्टर पर कीचड़ उछालेगा विराट
स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहा है।
शो में आए दिन ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।
जहां
सई और सत्या अब शादी के लिए तैयार हो चुके हैं
तो वहीं अंबा उनकी शादी में रुकावट बन रही है।
वहीं दूसरी ओर
विराट सई की राह में रोड़े अटकाने से नहीं थक रहा है
।
सत्य अंबा को मनाने की कोशिश करता है।
वहीं
सई निनाद
के सामने आंसू बहाती है।
लेकिन
चव्हाण परिवार सई को उसकी बेटी देने से इंकार कर देता है
।
इस तरह की और दिलचस्प जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Arrow
यहाँ पढ़े