हारकर जीतने वाले को बाजीगर नहीं पृथ्वीराज चौहान कहते हैं!
पृथ्वीराज चौहान ऐसे राजपूत योद्धा थे जिसने लगभग 14 वर्ष भारत के तकरीबन 40% हिस्से पर शासन किया!
कौन थे पृथ्वीराज चौहान?
चौहान वंश में जन्मे, पिता सोमेस्वर चौहान की मृत्यु के बाद राजमाता कपूरी देवी के आदेश पर अजमेर से दिल्ली तक शासन किया और बाद में कई अन्य राज्य जीत कर सीमाओं को विस्तार दिया!
तराइन की लड़ाई पहले जीते फिर हार गये!
कैसे मरे पृथ्वीराज चौहान?
तराइन की दूसरी लड़ाई में पृथ्वीराज को मुहम्मद गौरी ने पराजित करने के बाद मार दिया था!
दुनियाकमूड की और भी ऐसी वेब स्टोरीज को देखने के लिए नीचे क्लिक करे